Rate this post
परिचय: Cyber Security का क्या मतलब होता है?
आज हमलोग एक ऐसे डिजिटल दुनियां में जी रहे हैं जहां हर चीज Internet से जुड़ी होती हैं। चाहे वो Banking कार्य हो, शॉपिंग, मीडिया या सरकारी कार्य। इस सभी कार्य को पूरा करने के लिए Cyber Security का महत्व बहुत ही बढ़ गया हैं।Cyber Security का मतलब है कि यह इंटरनेट, कम्प्यूटर, नेटवर्क और डेटा को अनधिकृत एक्सेस, हैकिंग, वायरस और साइबर अपराधि अटैक से सुरक्षित रखना हैं।
आसान भाषा में कहे तो, साइबर सिक्योरिटी हमारी डिजिटल दुनिया का एक सुरक्षा कवच है।